शनिवार, 23 मई 2015

जेठ की दुपहरी (कविता)


जेठ की दुपहरी में सुरज ने खोल दिया नैन।
अपनी तपती हुई गर्मी से किया सबको बेचैन ।
पशु-पक्षियों ने छोड़ने लगे अपना रैन।
मानव भी इस तपन में हो गया बेचैन।

नदी और झरना कर दिये अपने पानी को कम
सुख गई सभी नदियाँ झरने हो गये सब  बन्द
त्राहि -त्राहि  मच गया सभी जीवों में एक संग
लगे भागने इधर उधर हो गये सब तंग

कुआँ और तालाब की हालत हो गई शिकस्त
सूर्य को पानी समर्पित कर दिखाने लगे तल
चिड़िया चहचहाकर खोजने लगी पीने का जल
नलकूप भी जहा तहा अपना तोड़ने लगे दम
-----@रमेश कुमार सिंह

1 टिप्पणी:

  1. Samsung Finance Plus क्या है? | सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

    Samsung Finance Plus क्या है? | सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?


    वर्तमान समय में हर किसी का सपना होता है एक स्मार्टफोन खरीदने का, क्योंकि आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन हो चुके हैं. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदना एक अहम जरूरत बन चुकी है, यदि आप एक सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन है और आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो तब आप Samsung Finance + मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, जहां पर आप किस्तों में इसकी इंस्टॉलमेंट भर सकते हैं.

    जवाब देंहटाएं