शनिवार, 13 जून 2015

भ्रष्टाचार (कविता)

आज जरूरत है भ्रष्टाचार से देश को बचाने की
 मार झेल रहे है गरीब स्वतंत्रता में परतंत्रता की
 हमें उनको उठाना है जिसे है प्रबल उमंगें जीवन की
 इसलिए आओ युवक लगा दो बाजी अपने जीवन की
नहीं है कोई व्यक्ति इनके उपर ध्यान करने वाला
 बन जाएं हम सब मिलकर इनके भविष्य का रखवाला
 इनके रक्षात्मक रणनीति हम सबको बनाना होगा
 इनके अन्दर पैदा करना भ्रष्टाचार से लड़ने की ज्वाला
जहां देखते है, वहाँ मिलता भ्रष्टाचार का पलड़ा भारी
 यहा इनके जीवन की नईया हो गई है विनाशकारी
 बने बहुत से योजना इनको उपर उठाने की सरकारी
 राजनेताओं, अधिकारियों से हो गई इनकी बरबादी
सरकार के तरफ दे दिया गया नाम इनका महादलित
 हमेशा ज्ञान बिन आलोकित पथ से रहते हैं बिचलित
 ये भी है हमारे बन्धु ,हमारा फर्ज है इन्हे राह दिखाना
 इनके अन्दर लड़ने के लिए करना है ज्ञान को संचालित।
इनका भी हक बनता है हमारे साथ -साथ चलने की
 कदम से कदम मिलाकर गले में गले मिलाकर चलने की
 दुनिया से अलग रहने के लिए ऐसा क्यों बना दिया गया है
 सरकार से लड़ाई करें इनका भी भविष्य उज्ज्वल करने की
@रमेश कुमार सिंह

2 टिप्‍पणियां:

  1. Paytm SBI Card SELECT क्या है? | How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi

    Paytm SBI Card SELECT क्या है? | How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi


    वैसे पेटीएम ने कई सारे क्रेडिट कार्ड मार्केट में लॉन्च करके रखे हुए हैं, जो अलग-अलग बेनिफिट्स, फीचर्स, और अलग-अलग इस्तेमाल में प्रयोग किए जाते हैं. पेटीएम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर अपना एक नया प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसका नाम है Paytm SBI Card SELECT.

    यह क्रेडिट कार्ड सबसे अधिक कैशबैक ऑफर, रीवार्ड प्वाइंट्स प्रदान करता है. यदि आप ऐसे व्यक्ति है जो ऑनलाइन शॉपिंग, यात्रा, फ्यूल भरवाने,मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, इत्यादि अन्य ट्रांजैक्शन करने पर 5% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

    जवाब देंहटाएं

  2. 40 Best Small Business Ideas in India for 2022
    1) कंटेंट राइटर और ब्लॉगिंग
    यदि आपकी लेखन शैली और पढ़ने के कौशल पर आपकी मजबूत पकड़ है, तो आप अपने कौशल का उपयोग अपने आप को एक अच्छी आय अर्जित करने के लिए बहुत आसानी से कर सकते हैं। यह न केवल भारत ............

    2022 के लिए भारत में 40 सर्वश्रेष्ठ लघु व्यवसाय विचार | 40 Best Small Business Ideas in India for 2022

    जवाब देंहटाएं